Search
Close this search box.

सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहर का पानी खेत में भरा,फसल हुई बर्बाद,कब नींद से जागेगा सिंचाई विभाग, कागजों में हो रही नहरो की मरम्मत कार्य,मामला डिंडोरी जिला के शहपुरा तहसील का

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी।  जिला के शहपुरा ब्लॉक के जिले का सबसे बडी सिंचाई परियोजना बिलगड़ा जलाशय योजना गांव गांव नहर के माध्यम से किसानों के लिए सिंचाई के लिए बहुत बड़ा अच्छा साधन है लेकिन जल संसाधन विभाग विभाग के अधिकारियों व विभाग के एक दलाल के द्वारा नहर की मरम्मत सुधार कार्य के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए की होली खेली जाती है लेकिन किसानों के खेत में कहीं-कहीं इतना पानी भर जाता है कि किसानों की फसले बर्बाद हो जाती हैं और कई जगह तो पानी आज तक पहुंचा ही नहीं आखिर इतनी बड़ी सिंचाई परियोजना कहां तक सफल दिखाई दे रहा है लोगों को कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी केवल और केवल मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ति करने में और अपने जेब भरने में लगे हुए हैं और किसान हर समय परेशान होता हुआ ही नजर आता है ऐसा ही ताजा उदाहरण शाहपुरा ब्लॉक की रनगांव का है जहां जल संसाधन विभाग के द्वारा बनाई गई नहर सीपेज से किसान की खेत में कटी हुई फसल के रनगांव में किसान के खेत में पानी भर गया और पूरी फसल बर्बाद हो गया।

पीड़ित किसान ने मुआवजा को लेकर लगाई गुहार


दरअसल मामला है शहपुरा विकासखंड के रनगांव का खेत नहर का पानी घुस गया जिसके चलते किसान की फसल बर्बाद हो गई । दरअसल किसान ने धान की फसल मशीन से कटाई करवाई और अचानक रात में नहर का पानी खेत में घुस गया जिसके चलते फसल बर्बाद हो गई पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजा को लेकर गुहार लगाई है ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!