Search
Close this search box.

कलेक्टर  हर्ष सिंह ने योजनाओं एवं विभागवार कार्य प्रगति की समीक्षा की,कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डोरी। कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उक्त बैठक में सीइओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, आईएफएस श्री बालासुब्रमन्यम, एसडीएम शहपुरा आईएएस एश्वर्य वर्मा, संयुक्त कलेक्टर  सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, एसडीएम बजाग  आर.पी. तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर  हर्ष सिंह ने आगामी दिवाली पर्व के मद्देनजर पटाखा दुकानों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पटाखा लायसेंस, दुकानों के लिए चिन्हित स्थल, दुकानों पर व्यवस्था जैसे-फायर ब्रिगेड, अग्निशामक यंत्र की स्थिति आदि के संबंध विस्तृत जानकारी लेते हुए नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने पटाखा दुकानों के लिए अपने-अपने क्षेत्र में सभी अनुविभागीय अधिकारियों को सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने बैठक में साप्ताहिक निरीक्षणों के दौरान दिये गए निर्देशों के पालन के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षक निर्धारित समयानुसार उपस्थित रहें, यह सुनिश्चत कराएं। इसी प्रकार से राशन दुकानों की व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने के लिए कहा। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जिले में संचालित बसों की फिटनेस चैक करने और बसाहटों में वाहन चालकों को वाहन धीरे चलाने की लगातार समझाईश देने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर  हर्ष सिंह ने बैठक में पीएम जनमन के तहत संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन आवास, विद्युत आपूर्ति, पीएम स्वनिधि, आंगनबाड़ी, आयुष्मान भारत कार्ड, नलजल, आदि की जानकारी ली। उन्होंने पीएम जनमन आवास के तहत गत सप्ताह की प्रगति व द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि व नवीन स्वीकृतियों के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि गत सप्ताह 91 जनमन आवास पूर्ण हुए हैं। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जिले में राशन वितरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दीपावली से पूर्व माह का राशन वितरण अनिवार्य रूप से कराएं।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि जिले में कुल 24091 किसानों ने पंजीयन कराया है, जो कि गतवर्ष से 617 अधिक है। उन्होंने पीएम जनमन उन्नत ग्राम योजना के तहत गैस सिलेण्डर-चूल्हा वितरण करने के निर्देश दिए। जिले की स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा की और ओपीडी, आईपीडी, ओआरएस वितरण की जानकारी विकासखंडवार ली। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया की विकासखंड स्तर पर स्क्रीनिंग के बारे में पूछा और तत्संबंध में निर्देश दिये

कलेक्टर हर्ष सिंह ने आधार अपडेशन, छात्रवृति वितरण और प्रोफाईल अपडेट की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने उद्यम क्रांति योजना के लक्ष्यों के बारे जानकारी ली और रोजगारोन्नमुखी योजनाओं को प्राथमिकता देने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने बीज वितरण, उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी ली।
कलेक्टर  हर्ष सिंह ने समय-सीमा के प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएम हेल्पलाइन के तहत विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सभी विभागों को न्यायालयीन लंबित मामलों का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए। राजस्व विभाग अपने न्यायालय के प्रकरणों को प्राथमिकता से पूरा करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!