डिण्डोरी। जिला मुख्यालय में जेल बिल्डिंग के पास मुख्य मार्ग के किनारे फ्रूटी शीतल पेय पदार्थ की बोतल हजारों की संख्या में फेक दी गई है जिसे ले लेकर छोटे बच्चे जा रहे हैं शायद कुछ बच्चों ने इसे इस्तेमाल भी किया हो,बोतल में एक्सपायर डेट 1/10/2024 लिखी हुई है।निश्चित तौर पर जिस किसी व्यक्ति के पास इसकी एजेंसी है उनके द्वारा ही यह कृत्य किया गया है यदि इसके इस्तेमाल से किसी को हानि या किसी प्रकार का दुष्प्रभाव होता है तो इसका जवाबदार कौन होगा ।मीडिया को जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है।जिसके एक घंटे बाद तक मामले में किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया ,

हालांकि यातायात पुलिस के द्वारा मौके पहुच मामले को जांच लोगो से अपील की ,कि इस तरह एक्सपाइरी डेट की सामग्री को सड़क किनारे न फेके। मुख्य मार्ग पर होने से आने जाने वाले छोटे बच्चे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे फूड प्वाइजनिंग या अन्य स्वास्थ संबंधी समस्या हो सकती है।जिसके लिए जिम्मेदार कौन होगा ?
