
गोरखपुर -करंजिया के शासकीय महाविद्यालय द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम पंचायत रैतवार में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनएसएस व रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के लिए करंजिया स्वास्थ्य केंद्र से आए आरती के द्वारा सिकलसेल की जांच कर इस बीमारी से बचाव व उचित खानपान के बारे में बताया गया ।इस मौके पर प्राचार्य प्रमोद वास्पे ने बताया कि सिकल सेल की बीमारी के लक्षण, रोकथाम और उन्मूलन के लिए हर व्यक्ति सहभागिता करें क्योंकि यह गंभीर बीमारी हैं,यघपि इससे दूर रहने के लिए विशेषज्ञों द्वारा बताए गए नियमों का पालन करते हुए पोषण युक्त आहार लेना चाहिए। उन्होंने आव्हान किया कि आमजन इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों के साथ मिलकर कालेज व शा उ.मा.विघालय के छात्र छात्राओं ने मिलकर ग्राम के अंदर स्वच्छता जागरुकता रैली निकालते हुए स्लोगन के माध्यम से ग्राम वासियों को साफ सफाई के प्रति सजग और गंभीर बने का संदेश दिया।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीती पांडे एव डॉ राघवेंद्र सिंह दांगी प्राचार्य घनश्याम मरावी,स्वास्थ्य विभाग से आरती सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
