Post Views: 611
डिंडौरी जिले के शहपुरा नगर के वार्ड क्रमांक 15 में चरित्र पर संदेह को लेकर पति ने पत्नी की लाठी से जमकर पिटाई कर दी जिससे पत्नी की मौत हो गई शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है । दरअसल पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए पति ने लाठी से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया आरोपी ने ग्घटना को बीती शनिवार की रात को दिया ,घटना की जानकारी के बाद नगर निरीक्षक अनुराग जामदार व उनकी टीम मौके में पहुच शव का पंचनामा बना शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भिजवाया ,शव का पीएम रविवार को करवा शव को परिजनों को सौप मार्ग व मामला कायम कर आगे की जांच कर रही है

