15 सितंबर 2024 को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षकों के तीन सूत्री मांग ( शिक्षको को macp लाभ देने,छठे वेतन विसंगति दूर करने व अंतर जिला स्थानांतरण) को लेकर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष पिछले दिनों 5अगस्त 2024 से 13 अगस्त तक क्रांतिकारी शिक्षको ने आमरण अनशन किया।मांगो के समर्थन में प्रदेश के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के हजारों की संख्या में शिक्षक / शिक्षिका अनशन स्थल पर प्रतिदिन डटे रहे।
7 अगस्त को राज्य सरकार की ओर से खिजरी विधायक राजेश कच्छप व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर लाल के द्वारा सचिव प्राथमिक शिक्षा के लिखित आश्वासन के बाद अनशन को स्थगित किया गया।
16 अगस्त को अंतरविभागीय बैठक में लिए गए निर्णय में सचिव द्वारा स्पष्ट किया गया की 25 अगस्त तक विभाग शिक्षकों को MACP देने हेतु संचिका बना कर भेजेगी,
परंतु 21 दिन बीतने के बाद संचिका नही भेजी गई । अब सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का कहना है कि विभाग ने आकलन कर लिया है। नीतिगत निर्णय है लेकिन अब जब तक मुख्यमंत्री का इशारा नही होगा। संचिका आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।
एसे में शिक्षकों का प्रयास मुख्यमंत्री की ओर लगा है।
अब देखना है की शिक्षकों के इस मांग पर राज्य के मुखिया क्या इशारा करेंगे।
संघ मुख्यमंत्री के ससमय इशारे पर नजर बनाए हुए है। अगर नकारात्मक इशारे हुए, तो शीघ्र स्थगित आंदोलन की शंखनाद की जायेगी। संघ के अध्यक्ष अनूप केशरी , महासचिव राममूर्ति ठाकुर , मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद , सलाहकार सुनील कुमार,उतिल यादव धीरज कुमार, उपाध्यक्ष हरेकृष्ण चौधरी बाल्मिकी कुमार,अनिल कुमार, राकेश कुमार अजय ज्ञानी प्रभात कुमार अजय कुमार सलीम सहाय , सुधीर दुबे अमरेश सिंह, सुनील दुबे , विनोद राम, प्रवीण कुमार , रामचंद्र खेरवार मणि उरावं, संजय कंडूलना,सहित सभी जिले के अध्यक्ष सचिव और आदि ने स्पष्ट कहा की शिक्षक हैं आक्रोशित बस इस इशारे की है देरी कुच करेंगे रांची
