सिलौंडी। कन्या हाई स्कूल में मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर साइकिल वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ,मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, मंडल उपाध्यक्ष मोती हल्दकार ,महामंत्री विजय राय,मनीष बागरी सरपंच पंचों बाई , गणेश साहू ,उपसरपंच राहुल राय, अमित राय ,सोनू गौतम ने 52 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया है । दूर दूर गांव से आनेवाली छात्राओं की आने जाने की समस्या को दूर करने हेतु शासन साइकिल प्रदान करता हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य विशाल वरकडे ने विधायक से प्रयोगशाला भवन हेतु अतिरिक्त कक्ष कराने की मांग की साथ ही एक साल पूर्व स्वीकृत दो इकाई प्रसाधन बनाने की मांग की है । इस अवसर पर अनिल बागरी विनोद राय ,प्रह्लाद राय,अंकुल वैष्णव, जनशिक्षक संतोष बर्मन, शिक्षक जीवनलाल बागरी ,अशोक हल्दकार , सहित पूरा स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे ।
