Search
Close this search box.

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं दिव्यांगजन शिविर तथा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 24 अक्टूबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 9 नवंबर 2025 को जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य एवं दिव्यांगजन शिविर तथा 1 नवंबर को मनाए जाने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, नगर परिषद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, शिक्षा, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, कृषि, म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन, जनपद पंचायत तथा जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपीं। उन्होंने निर्देश दिए कि आने वाले स्वास्थ्य शिविर में आम जनता को शासकीय योजनाओं से अधिकतम लाभ एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
कलेक्टर ने बताया कि इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में सभी विभाग अपनी-अपनी विभागीय गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाएंगे, जिससे ग्रामीण अंचलों के नागरिक शासन की योजनाओं से सीधे जुड़ सकें। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर लाभ प्राप्त करें।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां समय पर पूरी करें तथा सभी शासकीय भवनों में आकर्षक रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि 100 दिवस या उससे अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगभग 1500 छात्रवृत्ति प्रकरण लंबित हैं, जिनका निराकरण शीघ्र किया जाए। उन्होंने आदेश दिया कि 2 दिवस के भीतर सभी प्रकरण तैयार कर मेरे हस्ताक्षर के पश्चात स्वयं भोपाल जाकर निराकरण करवाएं ताकि छात्र-छात्राओं को शीघ्र छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत  दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर  जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, तहसीलदार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  राजेन्द्र कुमार जाटव, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं अन्य एसडीएम एवं जनपद सीईओ अपने-अपने मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सुनिश्चित की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!