Search
Close this search box.

शहपुरा जनशिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया गया आयोजन,माध्यमिक शाला के विद्यार्थी हुए सम्मिलित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।  राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केन्द्र डिंडौरी के निर्देशानुसार जनशिक्षा केंद्र शहपुरा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जनशिक्षा केंद्र शहपुरा के माध्यमिक विद्यालयों द्वारा विज्ञान सामाजिक विज्ञान गणित भूगोल विषयों पर कठिन अवधारणा को सरलता से व्यक्त करते विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाते हुए विषय वस्तु को सरलीकृत करने का प्रयास किया और ज्ञानवर्धक सुंदर मॉडल बनाए।

मॉडल का प्रदर्शन करते छात्र- छात्रा


इस अवसर पर बीआरआरसी गुरूप्रसाद साहू जनशिक्षा केंद्र प्रभारी संदीप सोनी जन शिक्षक अश्विनी कुमार साहू अमर उलाड़ी निरीक्षणकर्ता श्रीमती चित्राधुर्वे श्रीमती रोशनी ,साहू केके तिवारी मार्गदर्शी शिक्षक चित्रेश सेन शकुन्तला मरावी मेवालाल मरावी चेतना मरावी मनीष कछवाहा सियोल राय आशीष साहू देवेन्द्र साहू धनसिंह धुर्वे रुकमणी मरावी विमल साहू निधि सोनी सहित जनपद माध्यमिक शाला शहपुरा माध्यमिक शाला चरगांव,माध्यमिक शाला मरवारी,माध्यमिक शाला बिजौरी,कन्या माध्यमिक पुत्री शाला शहपुरा,सीनियर बेसिक माध्यमिक शाला शहपुरा सीएम राइस कन्या विद्यालय शहपुरा माध्यमिक शाला रनगांव के विद्यार्थी एवं मार्गदर्शी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया जिन विद्यालय ने सहभागिता नही की उनके लिए जनशिक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!