Post Views: 216
शहपुरा। टाइगर स्ट्राइक फ़ोर्स जबलपूर, एस टी एफ जबलपुर,वन विभाग शहपुरा की सयुक्त टीम अंतरास्ट्रीय अपराधी जो कि वन्य प्राणी के शिकार मामले में वांछित था ,जानकारी मिली थी कि वो पड़रिया कला के ददरा टोला में ,को पकड़ने के लिये शहपुरा ,डिण्डोरी व शाहपुर रेंज के 70 अधिकारी कर्मचारी की टीम बना कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी तो नही पर कार्यवाही में गांजे की बड़ी मात्रा मिली जिसकी जानकारी देने पर एडिश्नल एस पी ,एसडीओपी,व टी आई मौके पर पहुच आगे की कार्यवाही की इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है
