Search
Close this search box.

शहपुरा के पड़रिया कला में फिर मिला 40 पैकेट गांजा, इलाके में हड़कंप,जांच कार्रवाई पर उठ रहे सवाल , जानवर चराने गए युवक ने खेत में देखा संदिग्ध पैकेट,अभी अभी पुलिस को और सात पैकेट गांजा का मिला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। एक दिन पहले तीन विभागों की संयुक्त कार्यवाही और फिर शहपुरा पुलिस की कार्यवाही में लगभग 550 गांजा के पैकेट ,देसी बंम व अन्य सामान मिला था जिसके बाद शहपुरा पुलिस ने जे सी बी की मदद से पूरा एरिया को खोदा था जिसमे अधिक मात्रा में मादक पदार्थ मिला था ,इसके बाद फिर आज सोमवार के दिन जानवर चराने गए युवक को पड़रिया कल्ला के खजरी नाला और आसपास के खेतों में गांजा पड़ा मिला जिसकी सूचना युवक के द्वारा कोटवार को दी गई और ग्राम कोटवार ने पूरी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच जांच कर रही है उक्त मादक पदार्थ गांजा के लगातार मिलने से लगता है गेंग लम्बे समय से सक्रिय है! इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और रेसिंग बाइक का मिलना बड़ा सवाल पैदा कर रहा है
इतनी अधिक मात्रा में गांजा के मिलने से लग रहा है कि शहपुरा नशा तस्करों का अड्डा लंबे समय से बना हुआ है फिलहाल जांच के बाद मामले में सब उजागर होने की संभावना है

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!