Search
Close this search box.

जिले के 09 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय स्पर्धाओं के लिए हुआ चयन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


छतरपुर, नरसिंहपुर एवं खंडवा में जनजाति कार्य विभाग म.प्र. का करेंगे नेतृत्व

शहपुरा।  कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में तथा शालेय खेल कैलेंडर 2024 -25 के अनुसार जिले के खिलाड़ी विभिन्न विधाओं में शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। 68 वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा स्पर्धा छतरपुर में अभिलाषा परस्ते ,लालवती धुर्वे ,देवकी पूषाम, राजेश्वरी परस्ते,अंजलि कुशराम, शालेय राज्य स्तरीय वालीबॉल स्पर्धा नरसिंहपुर में सावित्री पट्टा ,त्रिवेणी वरकडे, तरवेज खान, शालेय राज्य स्तरीय फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा खंडवा में साक्षी पट्टा का विकास खंड, जिला, संभाग एवं विभागीय राज्य स्तरीय स्पर्धाओ में खेल कौशल एवं खेल दक्षता को देखते हुए विद्या विशेषज्ञों द्वारा चयन किया है।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि चयनित बालिकाएं जनजाति कार्य विभाग से 68 वीं शालेय राज्य स्तरीय स्पर्धाओ में 24 से 28 सितम्वर 2024 तक, कोच अनिल लोधी ,श्रीमती रमा साहू, प्रीति सिंह के कुशल नेतृत्व में भाग लें रही हैं। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर डॉ संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त जनजाति कार्य , बीइओ पी डी पटैल, प्राचार्य सुरेश द्विवेदी, यशवंत साहू , संदीप सोनी प्रशिक्षक रमा साहू, नवीन खरगाल,अनिल लोधी, परवेज खान ,धर्मेंद्र मार्को, रोहित चन्दौल, डॉली कोरचे इत्यादि ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य कामना की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!