Search
Close this search box.

भाजपा मंडल शहपुरा के बूथ क्रमांक 76 में मनाया गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य-तिथि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।   भाजपा मंडल शहपुरा के बूथ क्रमांक 76 में मनाया गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य-तिथि , इस दौरान मंडल महामंत्री सोनलाल परस्ते  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन में प्रकाश डालते हुए कहा की व्यक्ति से समाज से राष्ट्र निर्माण का दर्शन तथा अंत्योदय के प्रेणता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऐसे ऋषि राजनेता रहे जिन्होंने राजनीति चिंतन के लिए एकात्म मानवदर्शन का सूत्र दिया और शासन की नीतियां बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। दीनदयाल जी जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र जीवन दर्शन की दृष्टा है कार्यक्रम के दोइरण  सोनलाल विश्वकर्मा पार्षद देवेन्द्र वनवासी महामंत्री पार्षद सुरेन्द्र साहू विजय कछवाहा अमित साहू मनोज कछवाहा हरिओम साहू गणेश रजक सतीष अग्रवाल नरेश ठाकुर संजू उसराठे संदीप गुप्ता दामोदर साहू गुड्डा कछवाहा सागर साहू सुमित साहू प्रकाश साहू शर्मा अवध सोनी उपस्थित रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!