Post Views: 221
शहपुरा। राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन के तत्वाधान में कल हुए पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर और पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंदू भाई बहन और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार एवं हिंदू धर्म के मंदिरों और इष्ट देवों की मूर्तियों को खंडित करने को लेकर आज गुरुवार को शहपुरा एसडीएम कार्यालय में राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन के अधिकारियों के द्वारा एस डी एम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा को राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सोपा गया जिसमे राष्ट्रीय हिंदू सेना के संभाग अध्यक्ष क्रपेश नामदेव, जिला अध्यक्ष देवलाल उसरठे, शहपुरा नगर अध्यक्ष हरी लाल यादव एवं संगठन मंत्री संदीप साहू, विकास यादव, भोला यादव, प्रभारी मंत्री सानिध्य सोनी, शिव साहू, पंकज गुप्ता, दीपक बरमैया, पुनीत रजक, यश अग्रवाल, मनोज यादव, एवं संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।












