Search
Close this search box.

शिव शक्ति जन कल्याण समिति बाकी नवांकुर संस्था के सहयोग से आदर्श ग्राम राछो में ग्राम उत्सव का आयोजन उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डोरी।  मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला डिंडोरी जिला समन्वयक श्री बद्री प्रसाद चौहान के निर्देशन व ब्लॉक समन्वयक डॉक्टर निलेश्वरी वैश्य के मार्गदर्शन मे शिव शक्ति जन कल्याण समिति बाकी नवांकुर संस्था के सहयोग से आदर्श ग्राम राछो में ग्राम उत्सव का आयोजन उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम में सैला कर्मा रीना नृत्य के साथ गांव के प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन किया खेलकूद प्रतियोगिता जैसे वॉलीबॉल रस्सा कसी कुर्सी दौड़ इत्यादि खेलों में ग्राम की लोगों ने युवा वर्गने सहभागिता की अंत में विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रमाण पत्र व राशि देकर के सम्मानित किया गया कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल , ग्राम पंचायत सचिव राकेश उसराठे, ग्राम सभा अध्यक्ष शंभर सिंह मार्को, श्यामलाल, खेमकरण उलारी, विषम भारती रूप सिंह कुमार, रमेश कुमार अमर सिंह नव अंकुर संस्था से अध्यक्ष डुमारी लाल चक्रवर्ती मेंटर्स रामाशीष तिवारी स्कूल की शिक्षक बंधु छात्र-छात्राएं एवं ग्राम की महिला पुरुष भारी संख्या में भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं कार्यक्रम का उत्साहवर्धन किया

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!